लखनऊ, 12 मई, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के अलवर गैंगरेप कांड पर चुप रहने के सवाल पर पलटवार किया है।
मायावती ने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को दलित महिला के साथ हुए सामूहिक अत्याचार मामले में घृणित राजनीति नहीं करनी चाहिए। मायावती ने कहा कि अगर अलवर मामले में वहां की सरकार कोई कड़ी कार्रवाई करेगी तो निश्चित तौर पर उनकी पार्टी राजनैतिक फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कैसे निपटना है यह बीएसपी को अच्छी तरह से पता है। मायावती ने मोदी की टिप्पणी पर गुजरात के ऊना दलित कांड से लेकर रोहित वेमुला कांड समेत दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर घेरते हुए पीएम मोदी से उनके इस्तीफे की मांग कर डाली।
गौरतलब है कि यूपी के कुशीनगर में पीएम मोदी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह राजस्थान सरकार से अपना समर्थन वापस क्यों नहीं लेतीं? प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीगनर की रैली में अलवर में हुए दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मायावती पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बीएसपी के सहयोग से चलने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार से मायावती को तुरंत ही अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!