श्रीनगर, 03 अगस्त, (वीएनआई) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में तेजी से हो रही हलचल को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक से आज मुलाकात की।
उमर अब्दुल्ला ने आज गवर्नर से मुलाकात के बाद कहा कि हम जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं। जब हमने अधिकारियों से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यहां कुछ हो रहा है, लेकिन किसी ने नहीं बताया कि वास्तव में यहां क्या हो रहा हैं?
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जब सोमवार को संसद में कार्यवाही शुरु होगी तो केंद्र सरकार बयान जारी करके बताए कि अमरनाथ यात्रा रोकने के आदेश और यात्रियों को कश्मीर छोड़ने के क्यों कहा गया? हम संसद में ये सुनना चाहते हैं कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। हमने गवर्नर को बताया कि 35ए, 370, परिसीमन और राज्य को तीन हिस्सों में बांटने की अफवाहे हैं। गवर्नर ने हमें आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों मे से किसी के ऐलान के लिए कोई तैयारी नहीं की जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!