नई दिल्ली, 31 मई, (वीएनआई) क्रांतिकारी युवा संगठन ने एसओएल में पिछले दिनों बी.कॉम. फाइनल ईयर के 3 पेपर लगातार लीक होने पर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़ी आलोचना की है| साथ ही उन्होंने कहा कि बुधवार को इकोनॉमिक्स, गुरुवार को बिज़नेस इंग्लिश, शुक्रवार को फाइनेंसियल मैनेजमेंट के पेपर लीक होना एसओएल प्रशासन के कुप्रबंधन और छात्रों के प्रति गैर-जिम्मेदारना व्यवहार दिखता है| एसओएल शिक्षण संस्थान के नाम पर मजाक बना हुआ है| यहाँ छात्रों को शिक्षा व ज्ञान के स्थान पर एडमिस्ट्रशन के आलस, कम क्लासेज, पीसीपी मेसेज में धांधली, आल रूट बस पास न होना जैसी समस्याओं से लेकर परीक्षा के समय डेट्स न क्लियर होना, एसओएल बिल्डिंग के कॉरिडोर में एग्जाम देना, एडमिट कार्ड न निकलना, रिजल्ट लेट आना इत्यादि समस्याएं झेलनी पड़ती है|
केवाईएस ने एसओएल में लगातार तीन दिन पेपर लीक होने पर आलोचना करते हुए कहा कि एसओएल की परीक्षाओं में पेपर लीक हुए परन्तु दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया| साथ ही संगठन ने आरोप लगाते हुए बताया कि इससे मानव संसाधन मंत्रालय और दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के वर्गीय चरित्र का पता चलता है जिसे गरीब परिवारों से आने वाले 4 लाख छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है|
केवाईएस ने बताया कि स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग के छात्रों को साल में 10 दिन से भी कम क्लासे मिलने के कारण एसओएल के कोर्सों की मार्किट वैल्यू बेहद कम है| रेगुलर कॉलेज में सीबीसीएस के आने के कारण और पेपर लीक जैसे घटनाओं के कारण एसओएल के कॉरेस्पोंडेंस छात्रों के कोर्सों का वैल्यू और गिरेगा|