श्रीनगर, 22 नवंबर, (वीएनआई) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्य में जारी सियासी उठापटक को लेकर राज्यपाल और भाजपा पर निशाना साधा है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा नेता राम माधव कह रहे हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पाकिस्तान के इशारे पर सरकार बनाना चाहते हैं, अगर उनके पास इसके सबूत हैं तो सबके सामने रखें और सिर्फ ये गंदी राजनीति है तो राज्य की जनता से माफी मांगे। वहीं राजभवन की फैक्स मशीन ना चलने पर उमर ने कहा कि ये पहली बार है जब एक फैक्स मशीन लोकतंत्र की मौत की वजह बनी है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल भवन की फैक्स मशीन हमारे सरकार बनाने के दावे की चिट्ठी आने पर काम नहीं करती, ये कमाल की मशीन है। फैक्श मशीन के जरिए कुछ लोग जम्हूरियत की मजाक बना रहे हैं। राज्यपाल के सरकार बनाने का मौका देने पर विधायकों की खरीद फरोख्त के दावों पर आज उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य में लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं चाहूंगा कि राज्यपाल इस बात के सबूत दें कि किन लोगों के विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल होने की उनको जानकारी है।
No comments found. Be a first comment here!