लखनऊ, 20 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए से अलग होकर भाजपा पर तीखे हमले करने वाले ओमप्रकाश राजभर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बर्खास्त कर दिया। वहीं बर्खास्त होने पर राजभर ने कहा हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा उन्होंने सामाजिक न्याय समिति का गठन किया और अपनी रिपोर्ट को कूड़ेदान में फेंक दिया, उनके पास इसे लागू करने का समय नहीं था। मैंने उनसे सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करने का अनुरोध किया है। राजभर ने कहा कि सीएम योगी को न्याय समिति की रिपोर्ट को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। गौरतलब है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार में सहयोगी रहे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी, जिसे राज्यपाल राम नाईक ने मंजूर कर लिया है। राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!