कराची, 11 नवंबर, (वीएनआई) कराची प्रेस क्लब में बीते रात कई बंदूकधारियों ने सादी वर्दी में घुसकर क्लब की तलाशी ली और संवाददाताओं को परेशान किया।
क्लब के संयुक्त सचिव नियामत खान ने बताया, सादी वर्दी में दर्जनों बंदूकधारी कराची प्रेस क्लब में रात 10.30 बजे घुस आए। उन्होंने कमरों, रसोई और ऊपरी मंजिल और स्पोर्ट्स हॉल की तलाशी ली और पत्रकारों को परेशान किया। उन्होंनेआगे बताया, उन्होंने जबरदस्ती मोबाइल कैमरों से क्लब के विभिन्न हिस्सों का विडियो बनाया और तस्वीरें लीं। इस घटना से पत्रकार घबरा गए। खान ने बताया कि पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि वे कौन हैं और क्यों ऐसा कर रहे हैं, तो उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। खान ने बताया कि प्रशासन ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा 1958 में प्रेस क्लब की स्थापना के बाद यह इस तरह की पहली घटना है।
No comments found. Be a first comment here!