नई दिल्ली, 07 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुलाकात की।
राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने आज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मौजूदा हालात की समीक्षा की और संसद सदस्यों की ओर से निभाई जा रही सक्रिय भूमिका एवं संसदीय समितियों की बैठक की संभावना पर विचार विमर्श किया। गौरतलब है भारत में इस बीमारी से अब तक 1783 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52952 हो गई है। एक्टिव कोरोना केस 35902 हैं। इसमें 15266 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीँ 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज चौथा दिन है।
No comments found. Be a first comment here!