प्रयागराज, 28 जून, (वीएनआई) प्रयागराज स्थित स्पेशल कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विरूद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया है।
गौरतलब है केशव प्रसाद मौर्य पर 2007 में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में निषेधज्ञा तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया था। 2007 में केशव मौर्य प्रयागराज शहर के पश्चिमी इलाके से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 2 मई को वह प्रचार प्रसार के लिये वाहनों के काफिले के साथ शहर पश्चिमी से गुजरे थे। उस दरमियान शहर में निषेधज्ञा लागू थी। वहीं इस मामले में सुनवाई के दौरान केशव मौर्य हाजिर नहीं हुये तो एमपीएमएलए कोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुये उनके विरूद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। अब अगली सुनवाई पर हर हाल में केशव मौर्य को कोर्ट में हाजिर होना होगा। अन्यथा कोर्ट की सख्ती के साथ कानूनी कार्रवाई भी होना तय माना जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!