नई दिल्ली, 06 जनवरी, (वीएनआई) जेएनयू में नकाबपोश बदमाशों द्वारा छात्रों की पिटाई की निंदा करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए।
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस, कम्यूनिस्ट्स और आप के साथ-साथ कुछ अन्य तत्व देश भर के विश्वविद्यालयों में हिंसा का माहौल बनाना चाहते हैं। गौरतलब है कि जेएनयू में हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से बात करने के बाद पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है। वहीं एचआरडी मिनिस्ट्री ने भी तत्काल जेएनयू प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। जबकि दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि फिलहाल कैंपस में हालात काबू में हैं।
गौरतलब है रविवार को जेएनयू कैंपस में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से छात्रों के अलावा शिक्षकों को भी निशाना बनाया। इस हिंसा में कई छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिनको बाद में एम्स में भर्ती कराया गया था।
No comments found. Be a first comment here!