वाशिंगटन, 31 जनवरी (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी शरणार्थियों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने के शासकीय आदेश को रोकने के लिए अटॉर्नी जनरल बॉब फग्र्यूसन ने एक मुकदमा दायर किया है।
'लॉस एंजिल्स टाइम्स' के अनुसार, फग्र्यूसन ने इस संघीय मुकदमे की घोषणा करते हुए कहा, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, राष्ट्रपति भी नहीं। फग्र्यूसन पहले अटॉर्नी जनरल हैं, जिन्होंने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ उनकी नीतियों को लेकर कानूनी कार्रवाई की घोषणा की है।
डोनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सात देशों के सभी नागरिकों के आव्रजन को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। इन देशों में ईरान, इराक, सुडान, यमन, सीरिया, लीबिया और सोमालिया शामिल हैं। फग्र्यूसन सोलह राजकीय अटॉर्नी जनरलों में से एक हैं, जिन्होंने रविवार को एक बयान जारी कर ट्रंप के आव्रजन कार्रवाई को गैर अमेरिकी और गैर कानूनी कहा है।