पटना, 05 अगस्त, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में हुए शेल्टर होम रेप केस में विपक्ष के चौतरफा दबाव के बीच एक बार फिर कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
नीतीश कुमार ने इस दौरान मीडिया से भी कहा कि वह इस मामले में सरकार की ओर से उठाए गए निर्णायक फैसलों को भी जनता को दिखाएं। नीतीश कुमार ने कहा, 'आप लोग जरा कृपा करके पॉजिटिव फीड भी देख लें। कुछ निगेटिव चीजें हो गईं और उसी को लेकर चल रहे हैं। जो गड़बड़ करेगा, वो अंदर जाएगा। उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा, वो भी अंदर जाएगा।' नीतीश कुमार ने सख्त लहजे में कहा, 'हम किसी को भी बख्शने वाले नहीं हैं। मैंने आज तक कोई समझौता नहीं किया है। बाकी हम ही को गाली देना है तो दीजिए। कैसे-कैसे लोगों से गाली दिलवा रहे हैं।' नीतीश सरकार ने अब लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों से दरिंदगी के मामले में सियासी घमासान और मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग उठ रही है। वहीं जेडीयू ने दो टूक कहा है कि सीएम नीतीश कुमार इस्ताफा नहीं देंगे। आरोपियों के खिलाफ सरकार सख्त है और कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि शेल्टर होम में 34 लड़कियों के साथ दरिंदगी के इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
No comments found. Be a first comment here!