नई दिल्ली, 23 दिसंबर, (वीएनआई) एनडीए के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राम मंदिर मामले को कोर्ट के निर्णय के जरिए ही हल किया जाना चाहिए और एनडीए 2019 का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी ना कि मंदिर के मु्द्दे पर।
गौरतलब है 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी चर्चा लगातार गर्म है, जहां संत समाज और हिंदूवादी संगठन मंदिर को लेकर सरकार पर दवाब बना रहे हैं वहीं विपक्ष इसी बात को लेकर सरकार को घेर रहा हैं। वहीं इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राम मंदिर मामले को कोर्ट के निर्णय के जरिए ही हल किया जाना चाहिए।
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद कहा कि हमारी राय है कि राम मंदिर मामले को कोर्ट के फैसले के जरिए हल किया जाना चाहिए, साथ ही उन्होंने बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा हम बिहार में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
No comments found. Be a first comment here!