श्रीनगर, 28 मार्च, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए है, जबकि भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें शोपियां के वंगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। एनकाउंटर में पहले दो जवान घायल हुए थे, जिसमें से एक बाद में शहीद हो गया। एक जवान का इलाज अभी चल रहा है। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी के भी मारे जाने की खबर है।
No comments found. Be a first comment here!