नई दिल्ली,26 अप्रैल(वीएनआई) नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मारी है.तीनों नगर निगमों पर बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से तीसरी बार सत्ता हासिल की है. इस बार के निगम चुनाव के परिणामों को देखा जाए तो आम आदमी पार्टी जिसने पहली बार एमसीडी चुनाव लड़ा और दिल्ली में सरकार होने के बावजूद करारी हार का सामना करना पड़ा. यह अलग बात है कि पार्टी ईवीएम पर हार की ठीकरा फोड़ रही है और आंदोलन की राह पर चलने को तैयार है. नगर निगम के कुल 270 स्थानो मे से भाजपा को 183 आप को 44 .कॉग्रेस को 32 तथा अन्य को 11 स्थान मिले है.प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी नेपीएम नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए दिल्ली की जनता के प्रति आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करता हूं, जिन्होंने एमसीडी में जीत को संभव बनाया.
इससे पूर्व अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने 'नकारात्मक राजनीति’को खारिज कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी है. शाह ने संवाददाताओं से कहा, यह भाजपा के लिए एक अभूतपूर्व जीत है. मैं दिल्ली के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. यह मोदीजी के नेतृत्व की जीत है. उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों ने नकारात्मक राजनीति और बहानेबाजी की राजनीति को खारिज कर दिया है.दिल्ले के उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी की इस करारी हार के लिये ई वी एम को जिम्मेवार ठराया उन्होने इस बारे मे एक ट्वीट किया "ईवीएम टैम्परिंग देश के लोकतंत्र की ऐसी कड़वी सच्चाई है, जिसका शुरू में मज़ाक उड़ सकता है, लेकिन मज़ाक के डर से हम सच बोलना नहीं छोड़ सकते.ुन्ही की पार्टी विधायक अल्का लांबा ने भी अपने निर्वाचन तीनो कोर्पोरेटरो के हार जाने की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देने का एलान किया,इसी बीच स्थानीय निकायो के चुनाव मे तीसरे स्थान पर आने से कॉग्रेस पार्टी मे इस्तीफो की झड़ी लग गई है.प्रदेश कॉग्रेस् अध्यक्ष अजय माकन, पार्टी महा सचिव पी सी चाको ने हार की ्नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए अपने पदो से इस्तीफा दे दिया है
सुबह मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हई थी. शुरुआती रुझान से ही बीजेपी ने जो बढ़त बनाई वह लगातार बरकरार रही. एक तरफ जहा भाजपा पार्टी ने निगम चुनाव में हैट्रिक मारी है. वहीं दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को इस चुनाव से करारा झटका लगा है. उधर,्शुरू मे कांग्रेस पार्टी भी कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही थी जो बाद में फिर तीसरे नंबर पर खिसक गई.