गया, 17 जनवरी (वीएनआई)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को बोधगया में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की और राज्य की खुशहाली के लिए आर्शीवाद मांगा।
अपने विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मंगलवार को गया जिले के टेकारी प्रखंड के एक गांव में थे। इसी क्रम में वे बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने तिब्बत मंदिर जाकर धर्मगुरु से मुलाकात की। इस एक घंटे के मुलाकात में धर्मगुरु ने मुख्यमंत्री को बौद्ध धर्म और कई आध्यात्मिक बातों के विषय में बताया।उल्लेखनीय है कि इन दिनों धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास में हैं। इस मौके पर परम मुख्यमंत्री ने पावन दलाई लामा खादा भेंट किया तथा धर्मगुरु ने भी ने मुख्यमंत्री को शॉल एवं प्रतीक चिह्न भेंट की।
No comments found. Be a first comment here!