पटना, 10 जून, (वीएनआई) बिहार में कोरोना वायरस का तेजी से बढ़ते संक्रमण तेजी के बीच राज्य में तेज होती राजनीतिक हलचल के बीच हाल ही में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोपों पर नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकलना है। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है। पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है।'
गौरतलब है नीतीश कुमार ने यह प्रतिक्रया तब दी है, जब पूरा विपक्ष उनके मुख्यमंत्री निवास से बाहर न निकलने को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!