मुंबई, 19 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड (41) की तूफानी पारी और हरभजन (2/26) की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग को 25 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया । मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 187 रन बनाए। टीम ने आखिरी के पांच ओवरों में 52 रन जोड़े। मुंबई इंडियंस के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों लेंडल सिमंस (65) और पार्थिव पटेल (35) ने अपने कप्तान के निडर होकर खेलने वाले बयान को चरितार्थ करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सिमंस ने पटेल के साथ पहले विकेट के लिए 10.4 ओवरों में 90 रन जोड़ डाले।
कप्तान धौनी अपने सभी स्पिन गेंदबाजों को आजमा चुकने के बाद अंतत: आखिरी के ओवरों के पसंदीदा गेंदबाज ड्वायन ब्रावो को 11वें ओवर में आक्रमण पर लगाया। ब्रावो ने रवींद्र जडेजा के हाथों पटेल को कैच करा अंतत: सुपर किंग्स को पहली सफलता दिला दी। पटेल ने 25 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 23 रन ही जोड़ सके थे कि जडेजा ने सिमंस को पवन नेगी के हाथों लपकवा दिया और सुपर किंग्स पर बढ़ रहे खतरे को टाल दिया। सिमंस ने इस बीच 51 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। सिमंस का आईपीएल-8 में यह पांचवां अर्धशतक है तथा इसके साथ ही वह मुंबई इंडियंस के लिए किसी एक संस्करण में सचिन तेंदुलकर और ज्यां पॉल ड्यूमिनी के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
15 ओवरों में दो विकेट पर 135 रन बना चुकी मुंबई के लिए हालांकि अगले दो ओवर काफी खराब रहे। इन दो ओवरों में मुंबई ने छह रन जोड़ने में रोहित और हार्दिक पांड्या (1) के विकेट गंवा दिए। रोहित का विकेट ब्रावो ने जबकि पांड्या का विकेट आशीष नेहरा ने लिया। क्रीज पर मौजूद किरन पोलार्ड (41) ने हालांकि तेज हाथ दिखाते हुए 17 गेंदों में एक चौका और पांच छक्का जड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। इस बीच अंबाती रायडू (10) मोहित शर्मा का शिकार हुए। पोलार्ड भी आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर ब्रावो की गेंद को काफी ऊंचा खेल बैठे और सुरेश रैना ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
मुंबई के लिए ब्रावो ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए और इसके साथ ही आईपीएल-8 में उनके कुल विकेटों की संख्या 23 हो गई तथा आईपीएल-8 में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
जवाब में 188 रन के मज़बूत लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग मज़बूत शुरुवात करते हुए पावरप्ले में 54/2 रन बना लिए थे। मलिंगा ने पारी के पहले ही ओवर में स्मिथ को शून्य पर एलबीडबल्यू कर पहली सफलता दिलाई और विनय कुमार ने हसी को 16 रन पर विकेट के पीछे आउट कर पवेलियन भेज दिया था।
पावरप्ले के बाद तीसरे विकेट के लिए रैना और डूप्लेसी ने तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश जरूर की मगर हरभजन ने इस साझेदारी को 40 रन पर रोक दिया और रैना का 25 के योग पर खुद ही कैच लेकर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई, अगली ही गेंद पर कप्तान धोनी को हरभजन ने शून्य पर एलबीडबल्यू कर चेन्नई के खेमे में सनसनी फैला दी थी। पारी के 14 वे ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा ही था कि डूप्लेसी भी शुरू में एक जीवनदान मिलने के बाद 45 के योग पर सूचित कि गेंद पर विनय कुमार द्वारा लपके गए। उसके बाद चेन्नई के लगातार विकेट गिरते रहे ब्रावो रन चुराने के चक्कर में 20 के योग पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे, नेगी 3 रन बनाकर विनय कुमार का शिकार बने, और जडेजा भी एक छक्का मरने के बाद दूसरे के प्रयास में 19 के योग पर मक्कलेघन की गेंद पर सूचित द्वारा लपके गए।
अंत में आश्विन के तूफानी 23 रन भी चेन्नई को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके, मलिंगा की गेंद पर रायडू द्वारा कैच आउट होकर चेन्नई की हार के साथ पवेलियन लौटे और मलिंगा ने नेहरा का शून्य पर आखिरी विकेट लेकर 19 ओवर में चेन्नई की पारी का 162 रन पर अंत किया। इसके साथ ही मुंबई ने चेन्नई सुपरकिंग को 25 रन से हराकर आईपीएल 8 के फाइनल में प्रवेश किया। मुंबई की तरफ से मलिंगा ने 3/23 हरभजन ने 2/26, और विनय कुमार ने 2/26 विकेट लिया।