नई दिल्ली, 05 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रमुख एपी महेश्वरी ने अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना वायरस संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने के कारण खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक ने बताया, सीआरपीएफ का एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। उस अधिकारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारी आइसोलेशन में चले गए हैं। बयान में आगे कहा गया है कि, सीआरपीएफ के डीजी ए पी महेश्वरी ने खुद को क्वारनटीन किया है। वह 14 दिन तक अपने घर में रहेंगे। 2 दिन पहले सीआरपीएफ के चीफ मेडिकल अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
No comments found. Be a first comment here!