मुंबई, 22 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव से नेताओं के पार्टी बदलने के जारी सिलसिले के बीच आज महाराष्ट्र में एनसीपी की नेता भारती पवार और कांग्रेस नेता प्रवीण छेडा आज सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थित में भारती पवार और प्रवीण छेड़ा दोनों ही आधिकारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए। भारती पवार ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा थी और डिंडोरी संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हरिशंद्र चव्हाण ने उनको मात दे दिया था। वहीं प्रवीण बृहन्मुंबई नगर निगम में एक विपक्षी नेता थे, लेकिन लगातार पार्टी से चल रही नाराजगी की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया और बीजेपी में शामिल हो गए। चेडा ने 2017 में हुए बीएमसी चुनाव में मैदान में थे लेकिन बीजेपी ने उन्हे मात देते हुए जीत हासिल की थी।
No comments found. Be a first comment here!