पटना, 5 अगस्त (वीएनआई)| राजग के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार एम़ वेंकैया नायडू के चुनाव जीतने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार के कई नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राजग उम्मीदवार नायडू आज विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को 272 मतों से मात देकर देश के अगले उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। नायडू को 516 मत मिले, जबकि गांधी को 244 वोट हासिल हुए।
बिहार के मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुने जाने के लिए नायडू को बधाई दी है। नीतीश कुमार ने ट्विटर के जरिए वेंकैया को बधाई देते हुए लिखा, "वेंकैया जी को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में नीतीश ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी का समर्थन किया था। कुछ दिन पूर्व एकबार फिर से राजग में शामिल होने के बाद भी नीतीश ने कहा था कि पार्टी ने पहले ही गांधी को समर्थन देने का वादा कर लिया है और उस फैसले पर अडिग रहूंगा।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी नायडू को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है। लालू ने वेंकैया को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "वेंकैया नायडू जी को उपराष्ट्रपति बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं। तेजस्वी ने ट्वीटर के माध्यम से बधाई देते हुए लिखा, उपराष्ट्रपति चुने जाने पर वेंकैया जी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
No comments found. Be a first comment here!