नई दिल्ली,5 मई (वीएनआई) अमेरिकी सेना ने अपनी ही एक वॉर फोटोग्राफर की एक ऐसी तस्वीर जारी की है जिसमें उस फोटोग्राफर ने उस लम्हे को कैद किया जिसमें उसकी और 4 अफगान सैनिकों की मौत हो गयी थी.
प्रशिक्षण के दौरान हुए जोरदार धमाके की यह तस्वीर 2 जुलाई 2013 को 22 साल की महिला फोटोग्राफर हिल्डा क्लेटन ने खींची थी। इसी कड़ी में अमेरिकी सेना ने एक अफगान सैनिक के द्वारा उसी समय ली गयी एक और तस्वीर भी जारी की जिसे क्लेटन फोटोग्राफी सीखा रही थी। से यह मुद्दा बहस का है कि क्या इस तरह की फोटो सार्वजनिक होना क्या सही है, लेकिन यह दोनों फोटो मिलिक्ट्री रीव्यू मैगज़ीन के मई-जून अंक में क्लेटन के परिवार से अनुमति मिलने के बाद ही प्रकाशित की गयी हैं।
हिल्डा क्लेटन अमेरिका के जॉर्जिया प्रान्त की रहने वाली थीं और यूएस आर्मी के लिए वॉर फोटोग्राफी का काम करती थीं। उनकी मौत के बाद से अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने उनके नाम से "स्पेशल हिल्डा क्लेटन बेस्ट कॉम्बैट" फोटोग्राफी एवार्ड देना भी शुरू किया है। इस एवार्ड की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए फोटोग्राफरों की तकनीकी और शारीरिक परीक्षा भी ली जाती है।
अमेरिकी आर्मी की रिपोर्ट के अनुसार, क्लेटन अफ़ग़ानिस्तान में मरने वाली पहली डॉक्यूमेंटेशन एंड प्रोडक्शन स्पेशलिस्ट थीं।