नई दिल्ली, 25 नवंबर, (वीएनआई) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामालों को देखते हुए पूरे राज्य में 1 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी कस्बों और शहरों में रात के कर्फ्यू लगाया जाएगा। ये नाइट कफ्यू COVID19 के चलते 1 दिसंबर से प्रभावी होगा। साथ ही राज्य सरकार ने ये साफ किया है कि इसका पालन न करने वालों से जुर्मानें के तौर पर 1,000 रुपए वसूले जाएंगे।