तेहरान, 18 अप्रैल (वीएनआई)| ईरान का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर फारस की खाड़ी में गिर गया। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।
बंडार लेंगेह के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख अरसलान बाहारी मैमांडी के हवाले से कहा कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पायलट को बचा लिया गया है और दो अन्य लापता हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर को ईरानी तेल कंपनी फलत करेह में कार्यरत एक कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाने के लिए लवण द्वीप भेजा गया था।
हेलीकॉप्टर इस दौरान लवण द्वीप से ईरान के किश द्वीप के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे जिनमें से रोगी और उसके साथ आए चिकित्सक की मौत की पुष्टि हो चुकी है। दोनों लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।
No comments found. Be a first comment here!