नई दिल्ली, 17 जुलाई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य 22 जुलाई को अंतर-सत्र के दौरान शपथ लेंगे। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सहित कुल 61 राज्यसभा सदस्य शपथ लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर शपथग्रहण पहली बार सदन के चैंबर में होगा। आमतौर पर नवनिर्वाचित सदस्य सभा के दौरान या फिर राज्यसभा के सभापति के समक्ष ही शपथ लेते हैं। इसके साथ ही इस बार सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा।
गौरतलब है कोरोना महामारी के कारण मार्च महीने से ही संसद स्थगित है। जिसके बाद से सदन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। ऐसे में राज्यसभा सीटों पर जो 61 सदस्य चुनकर आए हैं, उन्हें शपथ नहीं दिलाई जा सकती थी। अब इन सभी को 22 जुलाई को शपथ दिलाई जाएगी।
l
No comments found. Be a first comment here!