नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 306 रन बनाकर सिमटी, दिन का खले ख़त्म होने तक भारत ने 70/1 रन बना लिए थे, भारत में अपनी दूसरी पारी में 157 रन की बढ़त बना ली है।
2. श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ और उपकप्तान थिरिमाने पर दूसरे टेस्ट में अंपायर के फैसले पर विरोध प्रकट करने के लिए 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। इशांत की गेंद पर आउट दिए जाने पर थिरिमाने अधिक समय तक मैदान पर रहे।
3. भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग इस बार के घरेलू सत्र में अपनी दिल्ली की टीम छोड़ हरियाणा से खेलेंगे। सहवाग पिछले 17 वर्षो से दिल्ली के लिए खेलते रहे है। वंही दिल्ली के अन्य खिलाडी मिथुन मन्हास भी 17 साल के बाद दिल्ली का साथ छोड़ने वाले है।
4. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई, फॉलोऑन खेलने आई इंग्लैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक दूसरी पारी में 203/6 रन बना लिए थे। इंग्लैं अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 129 रन पीछे है।
5. सिनसिनाटी ओपन में कल खेले गए मुकाबले में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने क्रिस्टीना मैकहाल और कोको की जोड़ी को 6-4, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. 6. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र का फाइनल मुक़ाबला आज यू मुम्बा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जायेगा, वंही तीसरे और चौथे स्थान के लिए तेलगू टाइटन्स और पटना पायरेट्स के बीच मुक़ाबला खेला जायेगा।