अंबाला, 07 मई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' कहने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी पर हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी की तुलना दुर्योधन से कर दी।
पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने हरियाणा के अंबाला में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रचार में बीजेपी के नेता कभी ये नहीं कहते कि उन्होंने जो वादे किए थे वो पूरे किए या नहीं। वे कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते है, तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दुर्योधन से करते हुए कहा कि इस देश ने कभी अहंकार और घमंड को माफ नहीं किया। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिए गए बयान के बाद पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने हमले और तेज कर दिए हैं।
No comments found. Be a first comment here!