मुंबई, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज सभी 288 सीटों पर जारी मतों की गणना के बीच शुरुआती आंकड़ों के अनुसार एनसीपी जोकि गठबंधन में जूनियर पार्टनर है वह 18 सीटों पर आगे चल रही है।
गौरतलब है प्रदेश में एनसीपी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमे कांग्रेस बड़े दल के रूप में इस गठबंधन में मैदान में है। हालांकि अभी ये शुरुआती रुझान हैं, लिहाजा आगे की तस्वीर के लिए इंतजार करना होगा। मतों की गणना के साथ इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने 211 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
No comments found. Be a first comment here!