नई दिल्ली, 29 जून, (वीएनआई) दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच केंद्र और दिल्ली सरकार में जारी मतभेदों के दौरान कल केंद्रीय गृह मंत्री के बयान के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा जून में कोरोना बढ़ा, इसलिए 5.5 लाख केस की आशंका थी।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा, जून के पहले हफ्ते में दिल्ली की स्थिति ठीक नहीं थी, उस दौरान जानकारों ने 31 जुलाई तक 5.5 लाख से अधिक कोरोना मरीजों के होने की संभावना जताई थी। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि हमें उम्मीद हैं कि आने वाले सप्ताह में दिल्ली में हालात सुधरेंगे और निश्चित रूप से हालात उतने खराब नहीं होंगे जितने जून के पहले सप्ताह में थे। उन्होंने आगे कहा कि जून में कोरोना वायरस मामलों को बढ़ोतरी हुई है, देश में आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है।
गौरतलब है गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया था कि 31 जुलाई तक राजधानी में 5.5 लाख कोरोना केस हो जाएंगे, जिससे दिल्ली के लोगों में भय का माहौल बन गया था। वहीँ गृह मंत्री के इस बयान पर अब मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया सामने आई है।
No comments found. Be a first comment here!