नई दिल्ली, 05 दिसंबर, (वीएनआई) कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बीते शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर एनसीपी ने ऐतराज जताया है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आज कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और उसमें कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस वैक्सीन की कीमत तय करेंगी, यह कैसे हो सकता है? बिहार में उनकी पार्टी वादा करती है कि सभी को फ्री में वैक्सीन देंगे और अब कीमत की बात कर रहे हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हर भारतीय को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाए।
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि जैसे ही वैक्सीन आएगी, सबसे पहले उन लोगों को दी जाएगी, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। लेकिन, ये तय कौन करेगा कि किसे वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है। जो लोग कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन वर्कर नहीं हैं या फिर जो देश की गरीब जनता है, उनके टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी के पास कोई ठोस योजना नहीं है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा था कि वैक्सीन को लेकर जैसे ही वैज्ञानिकों की तरफ से हरी झंडी मिलेगी, टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वैक्सीन के आने के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर इसकी कीमत तय करेंगे।