नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी केअध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर कांग्रेस में जारी मंथन के बीच पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को कमान सौंपे जाने की खबरें सामने आ रही हैं।
हालाँकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी भी राहुल गांधी की जगह को भरने के लिए कुछ और नेताओं के नाम पर विचार हो रहा है। लेकिन, माना जा रहा है कि शिंदे ने बीते शनिवार को इसी सिलसिले में राहुल से मुलाकात की है और अगर वे उनके नाम पर तैयार हैं, तो समझा जाएगा कि उनके नाम पर 'फर्स्ट फैमिली' की मुहर है।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी की जगह पार्टी की जिम्मेदारी ऐसे नेता को दी जाए, जो पार्टी के प्रति वफादार रहे। इसलिए, ऐसे नेता के नाम में सुशील कुमार शिंदे की बात हो रही है, जिनकी महत्वाकांक्षाओं ने कभी भी लीडरशिप को परेशानी में नहीं डाला है। उन्होंने हमेशा ही पार्टी की सर्वोच्च सत्ता के आदेशों का एक-एक शब्द पालन किया है।
No comments found. Be a first comment here!