भोपाल, 23 नवंबर, (वीएनआई) पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने करतारपुर साहिब खोले जाने पर कहा कि यह उनकी 'झप्पी' के कारण ही मुमकिन हुआ है।
गौरतलब है करतारपुर साहिब पर श्रेय लेने को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। पाकिस्तान के दौरे पर आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से गले मिलने को लेकर भाजपा ने सिद्धू की काफी आलोचना की थी, जिसपर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे नवजोत सिद्धू ने कहा कि वो गले मिलना तो रंग लाया। वो गले मिलना 15-16 करोड़ लोगों के लिए अमृत सिद्ध हुआ। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम वो राफेल डील तो नहीं थी। वहीं भाजपा ने सिद्धू के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भारत सरकार ने करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर बनाने की घोषणा की है।
नवजोत सिद्धू ने आगे प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि 2014 की मोदी लहर अब आदमी के लिए कहर बन गई है, जहर बन गई है। जो विश्वास था नरेंद्र मोदी पर, वह चकनाचूर हो गया है।मोदी केवल पूंजीपतियों की कठपुतली बन गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!