नई दिल्ली 1 मई (वीएनआई) देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के कई जिलों को रेड जोन की सूची में डालने पर राज्य की ममता सरकार ने नाराजगी जताई है।
राज्य सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में सिर्फ चार जिले रेड जोन में आते हैं जबकि, केंद्रीय लिस्ट में 10 रेड जोन का जिक्र किया गया है। पश्चिम बंगाल के प्रधान स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार ने पत्र में कहा है कि राज्य में केवल 4 रेड जोन हैं, जबकि 30 अप्रैल को राज्यों के साथ कैबिनेट सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रस्तुति में और जारी हुई लिस्ट में 10 दिखाए गए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो रहा है, ऐसे में अब स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से देशभर के जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया गया है। वहीं बंगाल सरकार और केंद्र कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर भी कई बार आमने-सामने आ चुकी है। अब ममता बनर्जी ने जिलों को जोन में बांटने पर हमला बोला है।
No comments found. Be a first comment here!