नई दिल्ली, 21 अगस्त, (वीएनआई) क्रिकेटर से राजनेता बने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज पाक आर्मी चीफ को गले लगाने को लेकर तमाम विवादों पर बोलते हुए भाजपा पर पलटवार भी किया।
गौरतलब है पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू के पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने और पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा को गले लगाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।सिद्धू के पाकिस्तान दौरे पर आर्मी चीफ को गले लगाने का वीडियो सामने आते ही भारत में बवाल मचने लगा था और सिद्धू निशाने पर आ गए थे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इससे पहले भी भारत की तरफ से रिश्तों को सुधारने के प्रयास किए गए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी भी बस लेकर लाहौर गए थे। नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा कि पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भारत आने का न्योता भी दिया गया और अटल बिहारी वाजपेयी उनके साथ आगरा भी गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ को भी अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया था और नवाज शरीफ की बेटी की शादी के दौरान वो अचानक लाहौर भी चले गए थे। उस वक्त भी पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हो रही थी और हमारे देश के जवान शहीद हो रहे थे। आशा करता हूं कि पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हुआ है तो दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरेंगे।
सिद्धू ने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कई कांंग्रेस नेताओं ने इसपर बोला है। ये लोकतंत्र है और सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्होंने कहा मुझे 10 बार आमंंत्रित किया गया तब मैंने भारत सरकार से अनुमति मांगी, मुझे अनुमति नहीं मिली और इंतजार कर रहा था। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने वीज़ा दिया। फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रात में फोन कर बताया कि मुझे अनुमति दे दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!