काहिरा, 21 मई (अनुपमाजैन/ वीएनआई) परीक्षा केन्द्र मे भी उस बिलखते हुए मासूम को मरी हुई मॉ की देह ही नजर आ रही थी. बच्चा जार जार रो रहा था . उसे कुछ समझ नही आ रहा था अब आगे क्या होगा, सब कुछ अंधेरा अंधेरा सा हो रहा था, उसे उछ सूझ नही रहा था. दुख की यही अभिव्यक्ति उसने अपने परीक्षा के परचे पर कर डाली.
मिस्र के सिनाई में पांचवी कक्षा के पढ़ने वाले हम्माद ने परीक्षा में मां के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में लिखा "मेरी मां मर गई, और उसके साथ सब कुछ ख़त्म हो गया.''
उसकी कॉपी जांच रहे शिक्षक ने जब ये पढ़ा तो वह द्रवित हो उठे ,उन्होंने उसकी फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया ,कुछ ही देर मे इस पोस्ट को बहुत से लोगों के दिलों को छू लिया
अब ओसामा अहमद हम्माद की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इसके बाद मिस्र में सुन्नी मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ''अल-अज़हर'' के मुख्य इमाम ने 11 साल के हम्माद की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की बात कही है.
साथ ही उसे मासिक वज़ीफा भी दिया जाएगा.इससे पहले प्रांतीय गवर्नर ने हम्माद को क़ाहिरा के पर्यटक स्थलों की यात्रा कराने की पेशकश की है.बड़ी तदाद मे लोग आगे आ कर ओसामा का दुख बॉटने की कौशिश कर्रहे है. ओसामा ने ्मॉ तो खो दी है लेकिन कुछ तसल्ली इस बात की है कि उसे दर्द साझा करने वाले अपनो का एक नया कुनबा भी मिल गया है. वी एन आई