नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना वायरस के संकट के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बिना कोई योजना बनाए लॉकडाउन लागू किया है। जिसकी एक बड़ी कीमत देश को चुकानी पड़ रही है।
कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का फैसला नोटबंदी की तरह बिना कोई योजना बनाए और बगैर सोचे-समझे किया है। इससे करोड़ो लोगों की नौकरियां चली गई हैं लेकिन मोदी सरकार के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि जो लोग लॉकडाउन के चलते नौकरी गंवा रहे हैं, उनके लिए सरकार के पास क्या प्लान है। कांग्रेस ने कहा गरीब और नौकरीपेशा लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लॉकडाउन के बाद एक तरफ मजदूर बेहद मुश्किल का सामना कर रहा है तो वहीं करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है। कांग्रेस ने कहा है कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद से करीब 14 करोड़ युवा बैरोजगार हो गए है।
कांग्रेस ने आगे कहा है, संकट अभी और बढ़ने वाला है। आने वाले हफ्तों में लाखों लोगों की नौकरी जा सकती है। ऐसे में कांग्रेस का सरकार से सवाल कि उनके पास नौकरी खो रहे लोगों की मदद के लिए क्या कोई प्लान है। कांग्रेस ने कहा है कि बिना सोचे-समझे और बिना योजना के फैसला लेने से नुकसान सिर्फ मौद्रिक नहीं होता है, इसका कई तरह से असर समाज पर होता है।
No comments found. Be a first comment here!