मोहाली, 4 मार्च, (वीएनआई) मोहाली के पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आज खेले जा रहे पहले मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा इस मैच से टेस्ट में बतौर कप्तान पहली शुरुआत कर रहे है, भारत के 37 वें टेस्ट कप्तान होंगे रोहित शर्मा। इसके साथ ही कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच है। वह भारत के लिए 12वें टेस्ट खिलाड़ी होंगे जो सौ टेस्ट मैच खेले है।
कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। टीम में कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीँ श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह खेलेंगे। जबकि ऋषभ पंत विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके आलावा जयंत यादव तीसरे स्पिनर के रूप में आश्विन और जडेजा का साथ निभाएंगे।
टीम इस प्रकार है :- रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
No comments found. Be a first comment here!