नई दिल्ली/गुड़गावं, 27 जून, (वीएनआई)। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नवीन जयहिंद के नाम की घोषणा कर दी है। अगले वर्ष हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले है।
आदमी पाार्टी के हरियाणा प्रमुख सुधीर यादव ने गुड़गांव में प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए कहा कि पंडित नवीन जयहिंद राज्य में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, हम उनके नेतृत्व में ही प्रदेश का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के पास इतना युवा और पढ़ा लिखा उम्मीदवार नहीं है, जितना नवीन जयहिंद हैं। सुधीर यादव ने इस दौरान पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने गुड़गांव को बर्बाद करके रख दिया है। अब गुड़गांव सफाई के मामले में शीर्ष 100 शहरों की लिस्ट में भी नहीं आता है। गौरतलब है कि हरियाणा में अगले वर्ष अक्टूबर माह में चुनाव हो सकते हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी हरियाणा में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
No comments found. Be a first comment here!