नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में आने वाले दो दिनों के अंदर मौसम का मिजाज बदलने से आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
एजेंसी स्काइमेट के अनुसार 10 मई से दिल्ली-एनसीआर समेत, महाराष्ट्र, असम, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, हिमाचल और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है, इससे संबंधित इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए 'येलो वार्निंग' जारी करते हुए हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 मई को तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई थी, तो वहीं कर्नाटक , केरल, महाराष्ट्र और विदर्भ में भी मौसम बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलनी की उम्मीद है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुद्दुचेरि के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने के आसार हैं तो शाम तक कर्नाटक के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
No comments found. Be a first comment here!