नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद आज एनडीए नेताओं की आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को संसदीय दल का नेता चुना है।
संसद के सेंट्रल हाल में एनडीए की बैठक में शिरोमणि अकाली दल, जेडीयू, शिवसेना और अन्य दलों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना है। इस बैठक में एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने बारी-बारी से अपनी बात रखी और नरेंद्र मोदी को अपने नेता चुना है। वहीं इस बैठक में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे। बैठक में सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत बीजेपी के सांसदों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा रामविलास पासवान और अन्य सहयोगी दलों के नेता उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव कितना बड़ा और व्यापक होता है इसकी व्यवस्थाएं कितनी होती हैं, ये विश्व के लिए बहुत बड़ा अजूबा है। इस काम को चुनाव आयोग ने, राज्यों के चुनाव आयोग ने, सरकारी मुलाजिम, सुरक्षा बल इन सब की एक कठोर परिश्रम का एक कालखंड होता है। भारत के लोकतंत्र को हमें समझना होगा। भारत का मतदाता, भारत के नागरिक के नीर, क्षीर, विवेक को किसी मापदंड से मापा नहीं जा सकता है। हम कह सकते हैं सत्ता का रुतबा भारत के मतदाता को कभी प्रभावित नहीं करता है। सत्ताभाव भारत का मतदाता कभी स्वीकार नहीं करता है। आज एनडीए के सभी वरिष्ट साथियों ने मुझे आशीर्वाद दिया है। आप सबने मुझे नेता के रूप में चुना है। मैं इसे व्यवस्था का हिस्सा मानता हूं। मैं भी आपमें से एक हूं। आपके बराबर हूं। हमें कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। मोदी ने कहा कि मैं ह्रदय से आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा ने संसदीय दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से मुझे चुना और एनडीए के सभी दलों ने इसका समर्थन किया और इसके लिए मैं आभारी हूं।
No comments found. Be a first comment here!