सेन फ्रांसिस्को 28 नवंबर ( जे सुनील,वीएनआई) सोशल मीडिया नेटवर्किंग साईट फेसबुक के संस्थापक सीईओ मार्क जुकरबर्ग के अपनी बिटिया के जन्म के बाद दो माह पेरेंटल लीव पर जाने के एलान के बाद अब अपनी कंपनी ने मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश की अपनी नीतियों को विस्तार देते हुए अमरीका के बाहर देशों में कार्यरत पूर्णकालिक कर्मचारियों को भी को भी चार माह का वैतनिक अवकाश देने की घोषणा की है। यह आदेश आगामी एक जनवरी से प्रभावी होगा.
कंपनी के कार्मिक प्रमुख लॉरी मटलोफ गोलेर ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये यह घोषणा करते हुए लिखा'हमारे और हमारे परिवारों के लिये यही सबसे अच्छा काम होगा'.
कंपनी वर्तमान में अमेरिका में कार्यरत अपने कर्मचारियों को इस तरह के अवकाश के तहत चार माह का वैतनिक अवकाश देती है, जबकि अमरीका से बाहर देशों मे कार्य करने वाले पुरुष कर्मचारियों को अभी तक चार हफ्तों के वैतनिक अवकाश का ही प्रावधान था.
श्री गोलेर ने कहा कि नयी नीतियों के तहत अमेरिका और अन्य देशों में कार्यरत सभी महिला-पुरुष कर्मचारियों को अगले वर्ष एक जनवरी से चार माह का वैतनिक मातृत्व-पितृत्व अवकाश का लाभ दिया जायेगा यानि इस अवकाश के दौरान कर्मचारियों के वेतन मे कोई कटौती नही होगी। इसके अलावा पहले से दी जा रही मातृत्व अवकाश की सुविधा जारी रहेगी.वीएनआई