नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में आज सुबह से जारी मतगणना के शुरुवाती रुझानों में उत्तरप्रदेश की 60 सीटों पर भाजपा की बढ़त के बीच समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, डिंपल यादव और मुलायम सिंह यादव अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार सपा और बसपा ने एक साथ हाथ मिलाया और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया। लेकिन शुरुआती रुझान में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं सपा और बसपा को इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है।
वहीं शुरुआती रुझान में एनडीए पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार कर चुका है और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनते दिख रहे हैं। शुरुआती रुझान में एडीए 300 सीटों के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, गुजरात में शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है।
No comments found. Be a first comment here!