तिरुवनंतपुरम, 1 जून । कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार से मवेशियों के कारोबार के संबंध में हाल ही में जारी किए गए आदेश को वापस लेने की मांग की है।
कांग्रेस का कहना है कि इस आदेश के चलते हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित होगी।
कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन द्वारा केंद्र सरकार के इस कानून पर चर्चा के लिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाए जाने पर निशाना साधा और संदेह व्यक्त किया कि वाम शासित त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के सिवा शायद ही इस बैठक में कोई हिस्सा ले।
राज्य में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने यहां पत्रकारों से कहा, "मैं देखना चाहूंगा कि विजयन द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कौन हिस्सा लेता है। शायद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री आएं। जो भी हो, हम देखना चाहेंगे कि क्या होता है। अगर लोग आते हैं तो यह अच्छा है।"
विजयन सोमवार से केंद्र सरकार द्वारा जारी इस आदेश के खिलाफ मुख्यमंत्रियों को एक मंच पर लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। विजयन ने केंद्र सरकार के फैसले को राज्यों के अधिकार में हस्तक्षेप करार दिया है।
चेन्निथला ने कहा कि वह पहले ही प्रधानमंत्री को यह कानून हटाए जाने के लिए चिट्ठी भेजी है।
--आईएएनएस