इंदौर, 07 मई, (वीएनआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीते सोमवार को कहा कि उनके राज्य के पूर्व एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे ने कभी भी "हिंदू आतंकवाद" शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।
देवेंद्र फडणवीस ने शहीद पुलिस अधिकारी के खिलाफ भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को अस्वीकार करते हुए कहा कि, प्रज्ञा सिंह ठाकुर को करकरे के खिलाफ विवादास्पद बयान नहीं देना चाहिये था। फडणवीस ने इंदौर में पार्टी के लिए प्रचार के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि, करकरे ने कभी भी 'हिंदू आतंक' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। इस शब्द का इस्तेमाल तीन व्यक्तियों कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने किया था। गौरतलब है इंदौर में लगभग 3 लाख मराठी मतदाता हैं। इंदौर मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में से एक है जहां 19 मई को अंतिम चरण में वोटिंग होनी है।
No comments found. Be a first comment here!