भोपाल, 11 दिसंबर (वीएनआई) मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की सत्ता वापसी के बाद पिछले 7 दिन नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जारी चर्चा पर आज बीजेपी आलाकमान विराम लगाते हुए विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है। अब मोहन यादव मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने इसी के साथ बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश में दो उप-मुख्यमंत्री के नाम की भी घोषणा करते हुए राजेश शुक्ला और जगदीश देवड़ा को फाइनल किया गया है। इसी के साथ भाजपा ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश में विधानसभा का स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर को बनाया है।
गौरतलब है भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले नरेंद्र सिंह तोमर को मुख्यमंत्री की रेस में गिना जा रहा था, लेकिन अब पूरी तरह से मध्य प्रदेश में तस्वीर साफ हो चुकी है। ऐसे में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री नए विधानसभा अध्यक्ष का पद संभालेंगे। नरेंद्र सिंह तोमर को बीजेपी ने इस बार दिमनी विधानसभा सीट से टिकट दी थी। जहां उन्होंने 79 हजार 137 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
No comments found. Be a first comment here!