नई दिल्ली, 14 अगस्त (वीएनआई) एआईएमआईएम अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर फिर से पथराव किया गया है।
एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी ने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्व ने उनके आवास पर पथराव कर उनके घर की खिड़की और दरवाजे के कांच तोड़ दिए। वहीं मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टूटे शीशे के आसपास कोई पत्थर या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है और जांच जारी है। इसमे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसी ने शरारत की है या यह जानबूझकर हमला किया गया।
No comments found. Be a first comment here!