मुंबई, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे की नेतृत्व वाली पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
पहली लिस्ट में 27 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस बार के चुनाव में सिर्फ 100 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। गौरतलब है राज ठाकरे ने साल 2006 में शिवसेना से अलग होकर मनसे पार्टी का गठन किया था। इसके बाद साल 2009 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के 13 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद के सभी चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन खराब होता गया है। वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में मनसे का केवल एक उम्मीदवार जीत पाया था। जबकि चुनाव से पहले उनका इकलौता विधायक शिवसेना में शामिल हो गया।
No comments found. Be a first comment here!