लंदन, 14 जून (वीएनआई)| इंग्लैंड की राजधानी लंदन की एक 27 मंजिला इमारत में आज भीषण आग लग गई, जिस ्की वजह से 50 लोग घायल हुए है । आग की लपटें इस इमारत के रिहायशी ब्लॉक मे इतनी भीषण है पहुच गई जिस मे 125 परिवार रहते है लेकिन इस भीषण आग मे उनका सब कुछ स्वाहा हो गया. आग इतनी भीषण थी कि उस से यह इमारत पूरी तरह से जर्जर हो गयी और उस के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया जिससे उस के आस पास की इमारतो पर गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है जिससे आस पास की इमारतो को भी खाली कराया गया है,आग इतनी भीषण है कि उसे बुझाने के लिये 30 से अधिक दमकल गाड़ियॉ भेजी गई
'गार्डियन' के मुताबिक, पश्चिम लंदन में स्थित अपार्टमेंट के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नोटिंग हिल के पास लैटिमर रोड पर स्थित 27 मंजिला इमारत ग्रेनफेल टॉवर में बुधवार तड़के आग लग गई। लंदन फायर ब्रिगेड ने ट्विटर पर आग लगने की सूचना देते हुए कहा कि वे लैंकास्टर वेस्ट एस्टेट में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। घटनापहुच गईस्थल पर चालीस दकमल गाड़ियों के साथ दो सौ दमकलकर्मी मौजूद हैं।
अस्टिटेंट कमिश्नर डैन डली ने फेसबुक के जरिए कहा, दमकलकर्मी बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक बहुत गंभीर घटना है और हमने कई साधनों व विशेष उपकरणों की व्यवस्था की है। डली के बयान के अनुसार आग की लपटें दूसरी मंजिल से इमारत की सबसे ऊंची मंजिल पर पहुंच गई। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्विटर के जरिए कहा कि यह एक बहुत बड़ी घटना है।