नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) चक्रवाती तूफान 'वायु' के लेकर गुजरात सरकार से लेकर राज्य में सेना और एनडीआरएफ की पूरी कोशिश जान और माल को बचाने की है, लेकिन इसी बीच राज्य सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कुदरती आफत को हम क्या रोकें?
गौरतलब है गुजरात में हर किसी की कोशिश बस यही है कि किसी को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे, वहीं राज्य सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने विवादित बयान दिया है, अलर्ट के बाद भी सोमनाथ मंदिर को खोलने के सवाल पर भूपेन्द्र सिंह चूडासमा ने कहा कि ये कुदरती आफत है, कुदरत ही रोक सकती है, तो कुदरत को हम क्या रोकें, मुझे नहीं लगता कि मंदिर को बंद किया जा सकता है। उन्होंने सोमनाथ मंदिर के कपाट खुले रहने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तूफान के समय भी मंदिर में प्राचीन आरती जारी रहेगी, इस बीच मंदिर में श्रद्धालुओं का आना अभी भी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!