नई दिल्ली, 15 फरवरी (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज इजराइल के प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बात की। पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की बीच करीब 20 मिनट फोन पर बात हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के बाद एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की और भारत-इजरायल की बहुआयामी दोस्ती को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की, नवाचार साझेदारी पर हमारा ध्यान केंद्रित किया और रक्षा और सुरक्षा में हमारे चल रहे सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हुई।
वहीं पीएमओ के एक बयान में कहा गया, "दोनों नेताओं ने इजराइल और भारत के बीच करीबी और महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की। गौरतलब है इससे पहले मोदी ने 11 जनवरी को बातचीत में नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी थी।
No comments found. Be a first comment here!