श्रीनगर, 20 मार्च, (वीएनआई) पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी रहेगा।
गौरतलब है नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का विरोध महबूबा तबसे कर रही हैं जब से बीजेपी जम्मू-कश्मीर में पीडीपी से अलग हो गई थी। उन्होंने हाल ही में कहा था कि भारत लोकसभा चुनाव प्रक्रिया होने तक सीमा पार तनाव का कोई अंत नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा था, जब तक चुनाव जारी है, सीमा पार से गोलीबारी जारी रहेगी'। महबूबा ने तब बीजेपी हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेता बार-बार एयरस्ट्राइक का उल्लेख अपने लाभ के लिए कर रहे हैं। इससे पहले जम्मू और कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ विरोध जताया था।
No comments found. Be a first comment here!